Bhai Dooj 2020: Mathura के विश्राम घाट पर भाई दूज का महा स्नान WATCH VIDEO | Boldsky

2020-11-16 1

भाई एवं भाई के परिवार की सलामती का त्यौहार माना जाता है भैया दौज।भैया दौज पर मथुरा में यमुना स्नान का एक विशेष महत्व है ऐसी मान्यता है कि भैया दूज के दिन श्री यमुना जी में भाई बहन द्वारा एक दूसरे का हाथ पकड़ कर गोता लगाकर स्नान करने से मृत्यु के उपरांत यम यातनाओं से मुक्ति मिल जाती है। इसी आस्था को लेकर आज मथुरा के विश्राम घाट पर भाई-बहन के पवित्र बंधन भैया दूज पर स्नान किया जा रहा है। स्नान के उपरांत बहन अपने भाई के माथे पर टीका लगाकर श्री यमुना जी से प्रार्थना करती है कि मेरा भाई और मेरे भाई का परिवार आपकी कृपा से हमेशा सलामत रहे।श्री यमुना जी के तट पर होने वाले भैया दूज स्नान पर सर्वोत्तम पंडा जी द्वारा दी गई जानकारी-
मथुरा के विश्राम घाट पर हजारों की संख्या में आज यमुना स्नान किया जा रहा है। मथुरा ही नहीं अपितु भिन्न भिन्न राज्यों से लोग स्नानादि के लिए मथुरा आए हुए हैं।

#BhaiDooj2020 #BhaiDoojMathuraSnan #BhaiDoojVideo

Videos similaires